ठीक नहीं
ऐसी हरक़त ठीक नहीं हैं,
ग़म की हसरत ठीक नहीं हैं,,
अश्को से धो ले हम मन को ,
इतनी नफ़रत ठीक नहीं हैं,,
ख़ामोशी से लब सिल लेना,
ये तो हज़रत ठीक नहीं हैं,,
मिट्टी को होना है मिट्टी,
उफ़ येनफ़रत ठीक नहीं हैं,,
मीठी बाते जो करते हैं,
उन से कुर्बत ठीक नहीं है,,
कहना मत गोपाल किसी से,
इतनी ग़फ़लत ठीक नहीं है,,
Gopal Gupat "Gopal"
Mohammed urooj khan
17-Apr-2024 11:42 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Sarita Shrivastava "Shri"
12-Apr-2024 03:17 PM
वाह! बेहतरीन सुन्दर विचार प्रस्तुति👌👌🌹🌹
Reply
Gobind Rijhwani "Anand"
12-Apr-2024 01:18 PM
बहुत बढ़िया लिखा है आपने 👌👌👌
Reply